मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Colombia Incident : कोलंबिया में सोने की खदान ध्वस्त होने से हड़कंप, 20 खनिकों की तलाश में बचाव दल जुटा

कोलंबिया में ध्वस्त सोने की खदान में फंसे 20 खनिकों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी
Advertisement

Colombia Incident : उत्तरी कोलंबिया में सोने की एक खदान ध्वस्त होने के बाद 20 से अधिक खनिक अंदर फंस गए और बचावकर्मी उन्हें निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कनाडा की अरिस माइनिंग कॉर्प एंटिओक्विया क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से चलने वाली ला रिलिक्विया खदान के साथ काम करती है।

अरिस माइनिंग कॉर्प एंटिओक्विया ने एक बयान में कहा कि मुख्य शाफ्ट सोमवार को ढह गया और कंपनी के पांच कर्मचारी अंदर 23 फंसे हुए लोगों में शामिल थे। कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि फंसे हुए खनिकों को बुधवार तक बाहर निकाला जाएगा। इस बीच बचावकर्मी उन्हें खाना और पानी प्रदान कर रहे हैं।

Advertisement

कोलंबिया की नेशनल माइनिंग एजेंसी ने एक अलग बयान में कहा कि सोने की खदान में कुल 25 लोग फंसे हुए हैं, जो सेगोविया नगरपालिका में स्थित है। ला रिलिक्विया खदान एक ऐसे खनन ब्लॉक में स्थित है जिसे अरिस को सौंपा गया है, लेकिन यह एक स्थानीय खनन सहकारी द्वारा संचालित की जाती है। कनाडाई कंपनी ने कहा कि खदान में लगभग 60 कर्मचारी हैं।

कोलंबिया की कुछ खदानों में खतरनाक स्थिति के कारण पहले भी घातक हादसे हो चुके हैं। शनिवार को काउका प्रांत में एक अवैध खदान से सात खनिकों की लाशें मिलीं। बचाव दल को फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने में नौ दिन लग गए थे।

Advertisement
Tags :
ColombiaColombia AccidentColombia Gold Mine CollapsesColombia IncidentColombia newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMiners Search Operationदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments