क्रिस्टोफर लक्सन न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री
ऑकलैंड, 14 अक्तूबर (एजेंसी) पूर्व कारोबारी क्रिस्टोफर लक्सन ने न्यूजीलैंड के चुनाव में शनिवार को निर्णायक जीत हासिल की और अब वह देश के नये प्रधानमंत्री होंगे। लोगों ने 6 साल की उदारवादी सरकार के बाद बदलाव के लिए वोट...
Advertisement
ऑकलैंड, 14 अक्तूबर (एजेंसी)
पूर्व कारोबारी क्रिस्टोफर लक्सन ने न्यूजीलैंड के चुनाव में शनिवार को निर्णायक जीत हासिल की और अब वह देश के नये प्रधानमंत्री होंगे। लोगों ने 6 साल की उदारवादी सरकार के बाद बदलाव के लिए वोट दिया। निवर्तमान सरकार का ज्यादातर अवधि के दौरान नेतृत्व जेसिंडा अर्डर्न ने किया था। इस बीच, लक्सन (53) ऑकलैंड में एक कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी अमंदा, उनके बच्चे, विलियम और ओलीविया भी थे। उन्होंने कहा कि वह जीत से अभिभूत हैं। उन्होंने देश के लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘आपने बदलाव के लिए वोट दिया।’ निवर्तमान पीएम क्रिस हिपकिंस ने शनिवार शाम समर्थकों से कहा कि उन्होंने हार स्वीकार करने के लिए लक्सन को फोन किया।
Advertisement
Advertisement
×