ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चीनी तटरक्षक ने फिलीपीन के जहाज को मारी टक्कर

मनीला, 10 दिसंबर (एजेंसी) चीनी तटरक्षक ने रविवार को दक्षिण चीन सागर के विवादित शोल क्षेत्र में फिलीपीन के जहाजों पर पानी की बौछारें कीं और उनमें से एक जहाज को टक्कर मार दी। इससे जहाज के इंजन को क्षति...
Advertisement

मनीला, 10 दिसंबर (एजेंसी)

चीनी तटरक्षक ने रविवार को दक्षिण चीन सागर के विवादित शोल क्षेत्र में फिलीपीन के जहाजों पर पानी की बौछारें कीं और उनमें से एक जहाज को टक्कर मार दी। इससे जहाज के इंजन को क्षति पहुंची है और फिलीपीन के चालक दल के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया। फिलीपीन के अधिकारियों ने दावा किया कि चीन ने एक दिन पहले भी इसी तरह के एक विवादित शोल में इसी तरह की हरकत की थी। फिलीपीन और उसके संधि सहयोगी अमेरिका ने तुरंत दूसरे थॉमस शोल के पास नवीनतम टकराव की निंदा की। यहां दो फिलीपीन नौसेना संचालित आपूर्ति नौकाएं और दो फिलीपीन तट रक्षक एस्कॉर्ट जहाज लंबे समय तक तैनात फिलीपीन बलों को भोजन एवं अन्य आपूर्ति के लिए रवाना हुए थे। यहां नौसेना का जहाज फंसा हुआ है, जो क्षेत्रीय चौकी के रूप में कार्य करता है। इस सीमा विवाद के मामले से निपटने वाले फिलीपीन सरकार के कार्यबल ने कहा, ‘हम एक बार फिर वैध और नियमित फिलीपीन आपूर्ति मिशन के खिलाफ चीन के नवीनतम अकारण कृत्य और खतरनाक युद्धाभ्यास की निंदा करते हैं, जिसने शोल में हमारे लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।’

Advertisement

Advertisement