चीन की सेना ने किया परमाणु, जैविक और रासायनिक सैन्य अभ्यास
बीजिंग, 20 फरवरी (एजेंसी) चीन की सेना ने यूएवी, रोबोट कुत्तों और विस्फोटक आयुध निपटान रोबोट का उपयोग करके परमाणु, जैविक और रसायनिक (एनबीसी) अभ्यास किया है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 73वीं...
Advertisement
बीजिंग, 20 फरवरी (एजेंसी)
चीन की सेना ने यूएवी, रोबोट कुत्तों और विस्फोटक आयुध निपटान रोबोट का उपयोग करके परमाणु, जैविक और रसायनिक (एनबीसी) अभ्यास किया है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 73वीं ग्रुप आर्मी से जुड़ी एक ब्रिगेड ने हाल में अपने व्यापक प्रशिक्षण मैदान में परमाणु, जैविक और रसायनिक (एनबीसी) रक्षा और आपातकालीन बचाव अभ्यास किया था। सीसीटीवी ने बृहस्पतिवार को अभ्यास के स्थान का खुलासा किए बिना बताया कि अभ्यास में मानव रहित हवाई यान (यूएवी), रोबोट कुत्तों और विस्फोटक आयुध निपटान रोबोट की तैनाती की गई थी। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, ब्रिगेड ने प्रौद्योगिकी और नेटवर्क प्रणालियों को एकीकृत करने वाली प्रशिक्षण विधियों को अंजाम दिया।
Advertisement
Advertisement
×