मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘व्हाइट हाउस’ में उत्सव, अंतरिक्ष से बधाई !

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय...
फाइल फोटो पीटीआई
Advertisement

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए। इस दौरान अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया बधाई संदेश भी भेजा। बाइडेन ने कहा, ‘ मुझे सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है।’ चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडेन की पत्नी डॉ. जिल बाइडेन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट’ श्रुति अमूला ने भी संबोधित किया। -एजेंसी

Advertisement
Advertisement
Show comments