हमास से संघर्ष विराम टूटा : गाजा में इस्राइली हमले, 404 की मौत
दीर अल-बलाह, 18 मार्च (एजेंसी)
इस्राइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 404 फलस्तीनी मारे गए। अचानक किये गए इस हमले की वजह से जनवरी से लागू संघर्षविराम टूट गया तथा 17 महीने से जारी युद्ध के फिर से शुरू होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समझौते में बदलाव की इस्राइली मांग को हमास द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद हमले का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि हमले का दायरा बढ़ने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई है और उसने इस्राइल के फैसले का समर्थन किया। इस्राइली सेना ने लोगों को पूर्वी गाजा छोड़ने और मध्य की ओर बढ़ने का आदेश दिया, जिससे संकेत मिलते हैं कि इस्राइल जल्द ही नये सिरे से जमीनी स्तर पर सैन्य अभियान शुरू कर सकता है। रमजान के महीने में फिर से तबाही की आशंका है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नेतन्याहू का युद्ध फिर से शुरू करने का फैसला शेष बंधकों के लिए ‘मौत की सजा’ के बराबर है। गौर हो कि छह सप्ताह से अधिक समय में, हमास ने संघर्ष विराम के पहले चरण में लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों के बदले में 25 इस्राइली बंधकों को रिहा किया और आठ अन्य के शव सौंपे।