Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कनाडा के आरोप भारतीय अधिकारियों की बातचीत पर आधारित : रिपोर्ट

टोरंटो, 22 सितंबर (एपी) कनाडा के मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कनाडाई सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा है कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप ‘फाइव आइज’ खुफिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

टोरंटो, 22 सितंबर (एपी)

कनाडा के मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कनाडाई सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा है कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप ‘फाइव आइज’ खुफिया नेटवर्क के एक सहयोगी देश से मिली गोपनीय सूचनाओं पर आधारित हैं। सीबीसी न्यूज ने बृहस्पतिवार की अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि कनाडा की सरकार ने इस मामले में एक माह से जारी जांच में खुफिया जानकारी जुटाई हैं। कनाडाई सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ‘इस खुफिया जानकारी में, कनाडा में मौजूद भारतीय राजदूतों और भारतीय अधिकारियों की आपस में की गई बातचीत है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया जानकारी केवल कनाडा से ही नहीं मिली है, इनमें से कुछ ‘फाइव आइज’ खुफिया नेटवर्क के एक अनाम सहयोगी से मिली हैं। ‘फाइव आइज’ में कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजनीतिक संकट पर्दे के पीछे काफी तेजी से उजागर हुआ था। कनाडा के अधिकारी कई बार भारत गये और उन्होंने जांच में सहयोग की मांग की थी। इसमें कहा गया कि कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार जोडी थॉमस अगस्त के मध्य में चार से अधिक दिन भारत में थे, इसके बाद सितंबर में भी वे पांच दिन भारत में थे।

Advertisement

खुफिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि इससे जांच और ‘फाइव आइज’ भागीदारों के प्रति कनाडा के दायित्व जोखिम में पड़ सकते हैं।

कनाडाई हिंदुओं को धमकी का विरोध

कनाडा सरकार ने कनाडाई हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी देने वाले एक ऑनलाइन वीडियो को शुक्रवार को आपत्तिजनक और घृणा से भरा हुआ करार दिया। सार्वजनिक सुरक्षा, आपात प्रबंधन, राष्ट्रीय सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों के लिए जिम्मेदार ‘सार्वजनिक सुरक्षा कनाडा’ ने कहा कि यह सभी कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है। देश में आक्रामकता, नफरत, धमकी या भय पैदा करने वाले कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री ट्रूडो की पार्टी से भारतीय-कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या ने इससे पूर्व देश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने वाले घृणा अपराध को लेकर निराशा जाहिर की थी।

Advertisement
×