मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Broadway Show Dispute : ब्रॉडवे की कास्टिंग पर बहस तेज, श्वेत को एशियाई एक्टर की जगह लेने पर हुआ विवाद

ब्रॉडवे शो में एक श्वेत अभिनेता को एशियाई अभिनेता के स्थान पर लेने से विवाद
Advertisement

Broadway Show Dispute : ब्रॉडवे रोमांटिक कॉमेडी ‘‘मेबी हैप्पी एंडिंग'' को लेकर एक विवाद हो गया है क्योंकि शो में एक श्वेत अभिनेता को एक एशियाई अभिनेता की जगह लेने के लिए कहा गया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब दक्षिण कोरिया आधारित संगीतमय फिल्म के निर्माताओं ने मूल स्टार डैरेन क्रिस के हटने के बाद एंड्रयू बार्थ फेल्डमैन को मुख्य पुरुष अभिनेता के रूप में लेने का निर्णय लिया और इस तरह एक एशियाई अभिनेता के स्थान पर एक श्वेत अभिनेता को ले लिया गया।

एशियन अमेरिकन परफॉर्मर्स एक्शन कोएलिशन, एशियन अमेरिकन थियेटर्स एंड आर्टिस्ट्स कंसोर्टियम और प्रमुख एशियाई अमेरिकी कलाकारों जैसे कॉनराड रिकमोरा, रूथी एन माइल्स, के सिबल, जोस लाना और बीडी वोंग, जो 1988 में ‘‘एम. बटरफ्लाई'' के लिए टोनी पुरस्कार जीतने वाले पहले एशियाई अभिनेता बने, ने इस घटनाक्रम की निंदा की।

Advertisement

एशियाई अमेरिकी थियेटर्स एवं कलाकारों के संघ ने निर्माताओं से एशियाई मूल के अभिनेता को मुख्य भूमिका में लेने का आह्वान किया है, तथा फेल्डमैन के चयन को ‘‘अपने समुदाय का अपमान'' और ‘‘चेहरे पर तमाचा'' बताया है। ‘ईस्ट वेस्ट प्लेयर्स' की निदेशक और कंसोर्टियम बोर्ड की सदस्य लिली तुंग क्रिस्टल ने कहा, ‘‘यह एशियाई अमेरिकी कलाकारों वाला एक एशियाई-केंद्रित शो है, और यह हम सभी के लिए ताजी हवा के झोंके जैसा था।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह वह शो था जो हमें बातचीत के अगले चरण में ले जाता। लेकिन इसके बजाय, हमें ऐसा लग रहा है कि हम पीछे की ओर जा रहे हैं।'' वोंग के एक खुले पत्र पर 2,400 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें संगीत के निर्माताओं से उनके कलाकारों के चयन पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है।

इस पत्र पर दो बार टोनी पुरस्कार विजेता डोना मर्फी, टोनी पुरस्कार विजेता अली स्ट्रोकर, गोल्डन ग्लोब विजेता अक्वाफिना, ‘सैटरडे नाइट लाइव' स्टार बोवेन यांग, अभिनेता एंथनी रैप और निर्देशक ली सिल्वरमैन के हस्ताक्षर हैं। यह विवाद 36 साल बाद सामने आया है जब ‘‘मिस साइगॉन'' में यूरेशियन मुख्य भूमिका के लिए एक श्वेत अभिनेता को चुना गया था, जिसके कारण भी इसी तरह की प्रतिक्रिया हुई थी। ‘एसोसिएटेड प्रेस' द्वारा संपर्क किए जाने पर न तो फेल्डमैन और न ही शो के आयोजकों ने कोई जवाब दिया।

Advertisement
Tags :
Broadway Romantic ComedyBroadway Show ControversyBroadway Show DisputeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaybe Happy EndingMaybe Happy Ending ControversyWhite Actor Controversyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments