ब्रिटेन की उपप्रधानमंत्री ने संपत्ति कर के मुद्दे पर दिया इस्तीफा, कहा- लगातार दबाव मेरे परिवार पर पड़ रहा भारी
ब्रिटेन की उपप्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने घर खरीद पर कर का कम भुगतान किए जाने के मामले में स्वतंत्र जांच के बाद शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। लेबर पार्टी की एक प्रभावशाली नेता रेनर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
जांच में यह निष्कर्ष निकला कि उन्होंने इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर स्थित संपत्ति पर सही स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञ कर सलाह लेने में विफल रहने के कारण मंत्री आचार संहिता का उल्लंघन किया है। रेनर ने अपने मामले को मंत्रिस्तरीय मानकों पर स्वतंत्र सलाहकार लॉरी मैग्नस के पास भेजा, जिन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर अब अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल को औपचारिक रूप दे रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ मंत्री रेनर के इस्तीफे पर अफसोस जताया। स्टार्मर ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर, मुझे आपके सरकार से बाहर जाने पर बहुत दुख हो रहा है। आप कई वर्षों से एक भरोसेमंद सहयोगी और सच्ची मित्र रही हैं। राजनीति में आपकी उपलब्धियों के लिए मेरे मन में अपार सम्मान है।
रेनर ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने त्यागपत्र में कहा कि मैं इस अवसर पर दोहराना चाहती हूं कि उचित राशि का भुगतान करने के अलावा कुछ और करने का मेरा कभी इरादा नहीं था। मुझे यह भी ध्यान रखना चाहिए कि मीडिया का लगातार दबाव मेरे परिवार पर कितना भारी पड़ रहा है। ब्रिटेन में संपत्ति की खरीद पर शुल्क लगाया जाता है तथा अधिक महंगे आवासों पर अधिक शुल्क देना पड़ता है। रिपोर्टों से पता चला है कि रेनर ने स्टाम्प शुल्क का भुगतान न करके 40,000 पाउंड बचाए।