मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Britain Prince and Princess : शाही महलों को कहा अलविदा, अब नए घर में शिफ्ट होंगे ब्रिटेन के राजकुमार और वेल्स की राजकुमारी

ब्रिटेन के राजकुमार और वेल्स की राजकुमारी नये घर में स्थानांतरित होंगे
Advertisement

Britain Prince and Princess : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और वेल्स की राजकुमारी केट बर्कशायर में महाराजा चार्ल्स तृतीय के विंडसर कैसल एस्टेट में आठ शयनकक्ष वाले एक नये घर में रहने जाने वाले हैं। इस बात की पुष्टि शनिवार को उनके केनसिंग्टन पैलेस कार्यालय ने की।

'सन' समाचारपत्र की एक खबर के अनुसार फॉरेस्ट लॉज ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी विलियम का "हमेशा के लिए आवास" होगा। तब भी जब वह अपने पिता चार्ल्स के बाद राजा बनेंगे।

Advertisement

बताया जा रहा है कि विलियम और केट वहां के छोटे-मोटे नवीनीकरण का खर्च उठा रहे हैं और इसके लिए ब्रिटेन के करदाताओं के धन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वे इस साल के अंत में अपने तीन बच्चों - जॉर्ज और लुइस और चार्लोट - के साथ उसमें रहने चले जाएंगे। केंसिंग्टन पैलेस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वेल्स परिवार इस साल के अंत में घर बदल लेगा।''

नया घर उनके मौजूदा विंडसर स्थित घर एडिलेड कॉटेज के बहुत पास स्थित है। इनके अन्य घरों में नॉरफॉक स्थित एनमर हॉल आवास और लंदन स्थित केंसिंग्टन पैलेस का अपार्टमेंट 1ए शामिल है। 'सन' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘विंडसर उनका घर बनने वाला है।''

Advertisement
Tags :
BritainDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKate BerkshireKensington PalaceKing Charles IIIlatest newsPrince WilliamPrincess of WalesWindsor Castle Estateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार