Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पोत की टक्कर से पुल गिरा, गाड़ियां नदी में समाई

बाल्टीमोर, 26 मार्च (एजेंसी) अमेरिका में मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर में एक कंटेनर पोत एक प्रमुख पुल से टकरा गया जिससे पुल ढह गया और कई गाड़ियां नदी में समा गईं। बचाव कर्मी नदी में कम से कम सात लोगों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमेरिका : मैरीलैंड के बाल्टीमोर में मंगलवार को पुल से टकराया पोत। -रायटर
Advertisement

बाल्टीमोर, 26 मार्च (एजेंसी)

अमेरिका में मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर में एक कंटेनर पोत एक प्रमुख पुल से टकरा गया जिससे पुल ढह गया और कई गाड़ियां नदी में समा गईं। बचाव कर्मी नदी में कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई एक वीडियो के मुताबिक, पोत ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ के एक स्तंभ से टकरा गया जिससे पुल ढहकर पानी में गिर गया। पोत में आग लग गई और ऐसा लगता है कि वह डूब गया है।

यह पुल 1977 में खोला गया था और यह पटाप्सको नदी तक फैला है जो एक महत्वपूर्ण मार्ग है और बाल्टीमोर बंदरगाह के साथ-साथ पूर्वी तट पर नौ-परिवहण का केंद्र है। बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने बताया कि यह आपात स्थिति है। उन्होंने कहा,’हमारा ध्यान फिलहाल लोगों को बचाने पर और पानी से बाहर निकालने पर है।’ कार्टराईट ने कहा कि आपातकालीन कर्मी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे नदी में हैं। स्थानीय समयनुसार सोमवार देर रात डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि एक पोत बाल्टीमोर में पुल से टकरा गया और घटना के वक्त पुल पर कई गाड़ियां थीं।

Advertisement
×