Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

BRICS summit 2025 ब्राजील के रियो में होगा वैश्विक सहयोग का महाकुंभ

साओ पाउलो, 16 फरवरी (एपी) BRICS summit 2025 ब्राजील की सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह और सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में आयोजित होगा। ब्राजील सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की फाइल फोटो
Advertisement

साओ पाउलो, 16 फरवरी (एपी)

BRICS summit 2025 ब्राजील की सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह और सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में आयोजित होगा। ब्राजील सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ब्राजील विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगा और इसका मुख्य फोकस वैश्विक शासन सुधार और 'ग्लोबल साउथ' देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर रहेगा।

Advertisement

ब्रिक्स की स्थापना 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने की थी। पिछले साल इसमें ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल किया गया। सऊदी अरब को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त, तुर्की, अज़रबैजान और मलेशिया ने औपचारिक रूप से सदस्यता के लिए आवेदन किया है, और कई अन्य देशों ने भी इसमें रुचि दिखाई है।

हम विकास, सहयोग पर सहमति से लेंगे निर्णय : माउरो विएरा

ब्राजील ने यह भी कहा कि साझेदार देशों को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, और सदस्यों के बीच आम सहमति होने पर वे अन्य बैठकों में भी शामिल हो सकते हैं। ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा ने कहा, ‘‘हम विकास, सहयोग और इन देशों के सभी लोगों के जीवन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।’’

अमेरिका ने दे रखी है चेतावनी

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए काम करते हैं, तो वे उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। ब्रिक्स नेताओं ने डॉलर से स्वतंत्र वैकल्पिक भुगतान प्रणाली स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

Advertisement
×