Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ढाका में पत्नी के सामने बीएनपी नेता की पीटकर हत्या

ढाका, 22 फरवरी (एजेंसी) ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता को उसके प्रतिद्वंद्वियों ने उसकी पत्नी के सामने पीटकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बीएनपी की कुल्ला यूनियन इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद बाबुल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ढाका, 22 फरवरी (एजेंसी)

ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता को उसके प्रतिद्वंद्वियों ने उसकी पत्नी के सामने पीटकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बीएनपी की कुल्ला यूनियन इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद बाबुल मियां की शुक्रवार दोपहर उस समय हत्या कर दी गई जब वह और उनकी पत्नी धामराई उपजिला के अक्षिरनगर हाउसिंग के पास सरसों की कटाई कर रहे थे।

Advertisement

बाबुल की पत्नी यास्मीन बेगम ने कहा कि ग्रामीणों का अक्षिरनगर हाउसिंग, एक रियल एस्टेट व्यवसाय को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हालांकि उसके पति इसमें नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘स्थानीय अपराधी अफसर, अरशद और मोनिर कई दिनों से हम दोनों को धमका रहे थे। उन्होंने मेरे पति को डंडों और एसएस पाइपों से पीटा। दोनों आंखें भी फोड़ दीं। जब उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो हमें रोक दिया।’ बाद में बाबुल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
×