Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bangladesh violence बांग्लादेश में शेख हसीना को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में 98 की मौत

मोबाइल नेट बंद, देशभर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ढाका में पीएम शेख हसीना के खिलाफ एक रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाए गए शॉपिंग सेंटर के पास से भागते लोग। एपी/पीटीआई
Advertisement

ढाका, 4 अगस्त (एजेंसी)

Bangladesh violence बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच रविवार को हुई भीषण झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 98 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए, जिसके कारण अधिकारियों को अनिश्चितकाल के मोबाइल इंटरनेट बंद करना पड़ा और देशव्यापी कर्फ्यू लगाना पड़ा।

Advertisement

यात्रा से बचें: भारत ने सलाह जारी की

विदेश मंत्रालय ने रविवार शाम एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है।

'आतंकवादियों को मजबूती से दबाओ'

प्रधान मंत्री शेख हसीना ने कहा कि विरोध के नाम पर देश भर में 'तोड़फोड़' करने वाले लोग छात्र नहीं बल्कि आतंकवादी थे और लोगों से उन्हें सख्ती से दबाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से अपील करती हूं कि इन आतंकवादियों को सख्ती से कुचलें।

झड़पें रविवार सुबह तब शुरू हुईं जब नौकरियों में आरक्षण पर सरकार के इस्तीफे की एक सूत्रीय मांग के साथ स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले असहयोग कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों को अवामी लीग, छात्र लीग और के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा।

प्रमुख बंगाली भाषा के दैनिक 'प्रोथोम अलो' ने बताया कि असहयोग कार्यक्रम को लेकर देश भर में झड़पों, गोलीबारी और जवाबी कार्रवाई में कम से कम 98 लोग मारे गए थे।

14 पुलिस कर्मियों की हो चुकी है मौत

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक देशभर में 14 पुलिसकर्मी मारे गये थे। इनमें से 13 सिराजगंज के इनायतपुर थाने में मारे गये। अखबार ने कहा कि कोमिला के इलियटगंज में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए। 1971 के बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियों को आरक्षित करने वाली विवादास्पद कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे पुलिस और ज्यादातर छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद झड़पों का ताजा दौर शुरू हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि आज के विरोध प्रदर्शन में अज्ञात लोग और दक्षिणपंथी इस्लामी शशोंतंत्र आंदोलन के कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने कई प्रमुख राजमार्गों और राजधानी शहर के भीतर बैरिकेड्स लगाए, उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशनों और बक्सों, सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों और उनके आवासों पर हमला किया। नेताओं और कई वाहनों को जला दिया।

अधिकारियों को रविवार शाम 6 बजे से अनिश्चित काल के लिए पूरे बांग्लादेश के प्रमुख शहरों और छोटे कस्बों में कर्फ्यू का आदेश देने के लिए प्रेरित किया, जिसमें पुलिस के साथ-साथ सैनिकों, अर्धसैनिक सीमा रक्षकों बीजीबी और विशिष्ट अपराध विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन को तैनात किया गया। सरकार ने मेटा प्लेटफॉर्म फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बंद करने का आदेश दिया। अखबार में कहा गया है कि मोबाइल ऑपरेटरों को 4जी मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है।

Advertisement
×