मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bangladesh News : कोर्ट ने हसीना और उनके परिवार से जुड़े 31 खातों को ‘फ्रीज' करने का दिया आदेश

124 बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था
शेख हसीना की फाइल फोटो।
Advertisement

ढाका, 18 मार्च (भाषा)

Bangladesh News : ढाका की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 31 खातों को मंगलवार को ‘फ्रीज' करने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की है।

Advertisement

प्रथोम अलो अखबार ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) के हवाले से खबर दी कि हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुतुल, बहन शेख रेहाना, भतीजे रादवान मुजीब सिद्दीक बॉबी और उनसे संबंधित संगठनों के बैंक खातों में कुल 394.6 करोड़ टका (लगभग 281.2 करोड़ भारतीय रुपये) जमा हैं। डेली स्टार अखबार के मुताबिक जिन संगठनों के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है, उनमें बांग्लादेश अवामी लीग और जातिर जनक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ट्रस्ट शामिल हैं।

न्यायाधीश मोहम्मद जाकिर हुसैन ने यह आदेश जांच दल का नेतृत्व कर रहे उप निदेशक मोनिरुल इस्लाम द्वारा इस संबंध में एक आवेदन प्रस्तुत करने के बाद पारित किया। इसी कोर्ट ने 11 मार्च को भ्रष्टाचार के आरोपों में शेख हसीना, शेख रेहाना, उनके परिवार के 5 सदस्यों व उनसे जुड़े संगठनों के 124 बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था।

Advertisement
Tags :
Anti-Corruption CommissionBangladesh newsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPM Sheikh Hasinaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज