ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

उत्तर की ओर से दक्षिण कोरिया भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में गिरे

सियोल, 24 जुलाई (एपी) North Korea: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजे जो राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में जा कर गिरे हैं। समाचार एजेंसी ‘योनहप' ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। योनहप ने अपनी...
पीटीआई फाइल फोटो।
Advertisement

सियोल, 24 जुलाई (एपी)

North Korea: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजे जो राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में जा कर गिरे हैं। समाचार एजेंसी ‘योनहप' ने अपनी खबर में यह जानकारी दी।

Advertisement

योनहप ने अपनी खबर में हालांकि इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन मीडिया में आई अन्य खबरों में कहा गया कि इन गुब्बारों से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को सियोल की ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे। सियोल के अधिकारियों ने भी बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की ओर संभवतः कचरे से भरे और गुब्बारे उड़ाए।

कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर उत्तर कोरिया के संबंध में दुष्प्रचार संदेश प्रसारित किए थे।

दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे बुधवार को सीमा पार करके सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsInternational newsNorth KoreaSouth KoreaSouth Korea Presidential Residenceअंतरराष्ट्रीय समाचारउत्तर कोरियादक्षिण कोरियादक्षिण कोरिया राष्ट्रपति आवासहिंदी समाचार