ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तुर्किये में रक्षा कंपनी पर हमला, चार की मौत

अंकारा, 23 अक्तूबर (एजेंसी) तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस व रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के परिसर पर बुधवार को आतंकी हमला हुआ। देश के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने कहा कि हमलावरों ने विस्फोट व गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत...
Advertisement

अंकारा, 23 अक्तूबर (एजेंसी)

तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस व रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के परिसर पर बुधवार को आतंकी हमला हुआ। देश के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने कहा कि हमलावरों ने विस्फोट व गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने बताया कि दो हमलावर मारे गए हैं। रूस के कजान में ब्रिक्स बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान एर्दोआन ने कहा, ‘हमारे चार लोग शहीद हुए हैं और 14 घायल हो गए हैं। मैं इस जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं।’ पुतिन ने संवेदना जतायी। यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे कौन हो सकता है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हमलावरों का एक समूह सुरक्षाकर्मियों की पाली में बदलाव के दौरान एक टैक्सी में बैठकर परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। हमलावरों में से एक ने बम विस्फोट किया, जबकि अन्य हमलावर परिसर में घुसने में कामयाब हो गए।

Advertisement

Advertisement