ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Atlanta Shooting News : अटलांटा के पास होंडुरास वाणिज्य दूतावास में गोलीबारी, एक की मौत

Atlanta Shooting News : अटलांटा के पास होंडुरास वाणिज्य दूतावास में गोलीबारी, एक की मौत
Advertisement

डोराविले, 7 जनवरी (एपी)

Atlanta Shooting News : अटलांटा के बाहरी इलाके में स्थित होंडुरास वाणिज्य दूतावास में सोमवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। मैक्सिको के विदेश मामलों के सचिव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक बयान में कहा कि इस गोलीबारी में मारा गया व्यक्ति मैक्सिको का नागरिक था जो वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था।

शहर की प्रवक्ता एमिली हिनान ने बताया कि डोराविले पुलिस को दोपहर करीब ढाई बजे गोलीबारी की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि दो लोगों को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

हेनन ने बताया कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया और उसे पूछताछ के लिए डोराविले पुलिस थाने ले जाया गया है। गोलीबारी के मकसद के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हिनान ने बताया कि गोलीबारी वाणिज्य दूतावास के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक बाहर हुई। मैक्सिको की सरकार ने स्थानीय अधिकारियों और मैक्सिको नागरिक के परिवार को मदद की पेशकश की है।

Advertisement
Tags :
AtlantaAtlanta shootingDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsForeign NewsHindi NewsHonduras consulateInternational newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज