नाइजीरिया में हथियारबंद हमलावरों ने 140 लोगों को मार डाला
अबूजा, 26 दिसंबर (एजेंसी) नाइजीरिया के प्लेट्यू राज्य में हथियारबंद व्यक्तियों ने सुदूर गांवों को निशाना बनाकर हमले किए। इसमें 140 लोगों की मौत हो गई। प्लेट्यू के गर्वनर सेलेब मुत्फवांग ने मंगलवार को स्थानीय टीवी चैनलों को बताया कि...
Advertisement
अबूजा, 26 दिसंबर (एजेंसी)
नाइजीरिया के प्लेट्यू राज्य में हथियारबंद व्यक्तियों ने सुदूर गांवों को निशाना बनाकर हमले किए। इसमें 140 लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
प्लेट्यू के गर्वनर सेलेब मुत्फवांग ने मंगलवार को स्थानीय टीवी चैनलों को बताया कि हमलावरों ने शनिवार और रविवार को 17 गांवों को निशाना बनाकर हमला किया और इस दौरान कई मकानों में आग लगा दी गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह तक बोक्को में ही लगभग 100 लाशों की गिनती हुई है।
Advertisement
Advertisement
×

