मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिकी सरीसृप अभयारण्य को चाहिए भारतीय घड़ियाल, मगरमच्छ !

वाशिंगटन, 18 जुलाई (एजेंसी) अमेरिका के एरिजोना स्थित सबसे बड़े सरीसृप बैंक ने तमिलनाडु से 6 घड़ियाल और इतनी ही संख्या में मगरमच्छ मंगाने के लिए आवेदन दिया है। उसका तर्क है कि इससे इन लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित करने...
Advertisement

वाशिंगटन, 18 जुलाई (एजेंसी)

अमेरिका के एरिजोना स्थित सबसे बड़े सरीसृप बैंक ने तमिलनाडु से 6 घड़ियाल और इतनी ही संख्या में मगरमच्छ मंगाने के लिए आवेदन दिया है। उसका तर्क है कि इससे इन लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसाइटी ने अमेरिकी मत्स्य एवं वन्यजीव सेवा को इस संबंध में अनुमति के लिए आवेदन किया है। संघीय सरकार ने इस संबंध में सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं। संघीय अधिसूचना के अनुसार, फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसाइटी ने 3 नर और 3 मादा घड़ियाल और 3 नर, 3 मादा मगरमच्छ तमिलनाडु में मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट से आयात की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अभयारण्य!अमेरिकीघड़ियालचाहिएभारतीयमगरमच्छसरीसृप
Show comments