मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ceasefire: अमेरिका का इस्राइल-हिज्बुल्ला के बीच 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान

न्यूयॉर्क, 26 सितंबर (एपी) Ceasefire: अमेरिका, फ्रांस तथा उनके अन्य सहयोगियों ने इस्राइल और हिज्बुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर वार्ताओं के लिए 'तत्काल' 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान किया है। लेबनान में हालिया दिनों में दोनों...
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच लेबनान में बढ़ती लड़ाई पर संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के राजदूत डैनी डैनन के भाषण शुरू करते ही उपस्थित लोग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से बाहर चले गए। रॉयटर्स
Advertisement

न्यूयॉर्क, 26 सितंबर (एपी)

Ceasefire: अमेरिका, फ्रांस तथा उनके अन्य सहयोगियों ने इस्राइल और हिज्बुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर वार्ताओं के लिए 'तत्काल' 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान किया है। लेबनान में हालिया दिनों में दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 600 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Advertisement

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बुधवार को जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि हालिया लड़ाई अस्वीकार्य है और यह क्षेत्र में व्यापक रूप ले सकती है। वक्तव्य में कहा गया है, 'हम कूटनीति को जगह देने के लिए लेबनान-इस्राइल सीमा पर तत्काल 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान करते हैं। हम इस्राइल और लेबनान की सरकारों समेत सभी पक्षों से तत्काल संघर्ष विराम का समर्थन करने की अपील करते हैं।'

हालांकि इस अपील पर इस्राइल या लेबनान सरकार और हिज्बुल्ला की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सभी पक्ष संघर्ष विराम की अपील से अवगत हैं और आगामी कुछ घंटों में अपनी बात रखेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि संघर्ष विराम की प्रक्रिया में हिज्बुल्ला को शामिल नहीं किया जाएगा बल्कि उनका मानना है कि लेबनान की सरकार हिज्बुल्ला से बात करेगी। यह संघर्ष विराम केवल इस्राइल-लेबनान सीमा पर लागू होगा।

अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे तीन सप्ताह तक लड़ाई रुकवाकर संघर्ष विराम को लेकर रुकी हुई वार्ता फिर से शुरू कराने का प्रयास करेंगे। संघर्ष विराम का आह्वान करने वालों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIsrael AmericaIsrael CeasefireIsrael HezbollahIsrael Newsइस्राइल अमेरिकाइस्राइल युद्धविरामइस्राइल समाचारइस्राइल हिज्बुल्लाहिंदी समाचार
Show comments