मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिका ने छात्र वीजा इंटरव्यू पर लगाई रोक!

खंगाले जाएंगे आवेदकों के सोशल मीडिया खाते
Advertisement

न्यूयॉर्क, 28 मई (एजेंसी)

अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि वह विद्यार्थियों समेत देश में आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए हरसंभव तरीका अपना रहा है। यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन विदेश में अपने दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को नये छात्र वीजा के लिए इंटरव्यू रोकने का आदेश दे रहा है, क्योंकि आवेदक के सोशल मीडिया खातों की जांच अनिवार्य बनाने की योजना है।

Advertisement

अमेरिका के डिजिटल समाचार पत्र ‘पोलिटिको’ में प्रकाशित एक खबर में कहा गया, ‘ट्रंप प्रशासन अमेरिका में पढ़ाई के लिए आवेदन करने वाले सभी विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया खाते की जांच की प्रक्रिया को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रहा है। ऐसी आवश्यक जांच की तैयारी के मद्देनजर प्रशासन अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को छात्र वीजा के आवेदकों के लिए नये इंटरव्यू निर्धारित करने से रोकने का आदेश दे रहा है।’

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से मंगलवार को ब्रीफिंग में ट्रंप प्रशासन के इस संभावित निर्णय के बारे में पूछा गया। ब्रूस ने कहा, ‘अगर आप इस पर चर्चा कर रहे हैं तो यह ऐसा मुद्दा है जिस पर अभी खुले तौर पर कोई बात नहीं हुई है। अगर वाकई ऐसा है तो यह लीक खबर है। मैं सभी को बता दूं कि हमारे देश में प्रवेश पाने के लिए वीजा के खातिर आवेदन करने वालों की जांच के लिए हरसंभव तरीका अपनाया जा रहा है। यह कोई नयी बात नहीं है और हम यह आकलन करने के लिए हरसंभव तरीके का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे कि यहां कौन आ रहा है, चाहे वे छात्र हों या कोई अन्य।’

Advertisement
Show comments