मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विमान के शौचालय में अटेंडेंट पर किशोरी का वीडियो बनाने का आरोप

बोस्टन, 27 अप्रैल (एजेंसी) ‘अमेरिकन एयरलाइंस' के एक विमान परिचारक को विमान के शौचालय में 14 वर्षीय एक किशोरी का वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड करने की कोशिश करने के मामले में अभ्यारोपित किया गया। पुलिस ने आरोप लगाया कि...
Advertisement

बोस्टन, 27 अप्रैल (एजेंसी)

‘अमेरिकन एयरलाइंस' के एक विमान परिचारक को विमान के शौचालय में 14 वर्षीय एक किशोरी का वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड करने की कोशिश करने के मामले में अभ्यारोपित किया गया। पुलिस ने आरोप लगाया कि उत्तरी कैरोलाइना में चार्लोट के रहने वाले 36 वर्षीय एस्टेस कार्टर थॉम्पसन III के पास से उन 4 और लड़कियों के वीडियो भी मिले, जिन्होंने विमान के शौचालय का इस्तेमाल किया था। थॉम्पसन को बच्चों के यौन शोषण के प्रयास के एक मामले में और नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरें रखने के मामले में अभ्यारोपित किया गया है।

Advertisement

जांचकर्ताओं ने बताया कि चार्लोट से बोस्टन जा रही उड़ान में दो सवार 14 वर्षीय किशोरी को शौचालय जाना था, लेकिन शौचालय में कोई था, जिसके बाद थॉम्पसन ने उसे प्रथम श्रेणी के शौचालय में जाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि किशोरी के शौचालय में जाने से पहले थॉम्पसन ने उससे कथित रूप से कहा कि उसे हाथ धोना है और शौचालय की सीट टूटी हुई है। इसके बाद थॉम्पसन शौचालय में गया और फिर किशोरी जब शौचालय में गई तो उसने सीट के ढक्कन के नीचे लाल स्टिकर देखे। जांचकर्ताओं ने बताया कि थॉम्पसन ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए स्टिकर के नीचे अपना आईफोन छुपाया था। लड़की ने अपने फोन से स्टिकर और छुपाए गए आईफोन की तस्वीरें लीं और शौचालय से बाहर आ गई।

Advertisement
Show comments