मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चीन पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 9 की मौत

बीजिंग, 17 जून (एजेंसी) मध्य चीन में एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट सोमवार को हुनान प्रांत के लिनली काउंटी में हुआ। सरकारी मीडिया...
Advertisement

बीजिंग, 17 जून (एजेंसी)

मध्य चीन में एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट सोमवार को हुनान प्रांत के लिनली काउंटी में हुआ। सरकारी मीडिया मंचों पर प्रसारित वीडियो में कारखाना स्थल पर भीषण विस्फोट और धुएं का गुबार उठते दिखा। विस्फोट से आस-पास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा और लोग गिरते मलबे से बचने के वास्ते छिपने के लिए भागते नजर आए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, खोज एवं बचाव अभियान जारी है तथा दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच दल गठित किया गया है।

Advertisement

Advertisement