मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

9/11 attacks: बाइडेन प्रशासन को 9/11 हमले के सरगना के साथ समझौते को रोकने में मिली सफलता

9/11 attacks: अदालत ने कहा कि इसे अंतिम निर्णय नहीं माना जाना चाहिए
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

वाशिंगटन, 10 जनवरी (एपी)

9/11 attacks: बाइडेन प्रशासन को 9/11 हमलों के सरगना खालिद शेख मोहम्मद की दोष स्वीकार करने संबंधी याचिका को अस्थायी रूप से रोकने में सफलता मिली है, जिससे सजा को लेकर मोहम्मद के समझौता करने पर रोक लग गई है। अगर समझौता हो जाता तो मोहम्मद 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर अल-कायदा के हमलों के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने से बच जाता।

Advertisement

प्रशासन के वकीलों ने संघीय अपीलीय अदालत से आग्रह किया था कि वह क्यूबा के ग्वांतानामो बे में शुक्रवार को होने वाली मोहम्मद की दोष स्वीकार करने संबंधी याचिका पर सुनवाई रोक दे।

बाइडेन प्रशासन ने इस सप्ताह कोलंबिया जिले की संघीय अपीलीय अदालत के समक्ष इस संबंध में याचिका दायर की थी। संघीय अपीलीय अदालत ने बृहस्पतिवार शाम को अस्थायी रोक पर सहमति जताई। अदालत ने कहा कि यह रोक केवल तब तक रहेगी जब तक सरकार के अनुरोध में मौजूद दलीलों पर पूरी तरह से विचार नहीं कर लिया जाता।

अदालत ने कहा कि इसे अंतिम निर्णय नहीं माना जाना चाहिए। मोहम्मद को शुक्रवार को दोष स्वीकार करने से रोकने के लिए यह सरकार का अंतिम अनुरोध था।

11 सितंबर 2001 को अल-कायदा के हमलों में मारे गए लगभग 3,000 लोगों में से कुछ के परिवार के सदस्य सुनवाई के लिए क्यूबा के ग्वांतानामो बे में स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर एकत्र हुए।

Advertisement
Tags :
9/11 attacks9/11 हमलाAmerica NewsAmerica terrorist attackHindi NewsJoe Bidenअमेरिका आतंकी हमलाअमेरिका समाचारजो बाइडेनहिंदी समाचार
Show comments