ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सितंबर 2023 के बाद से 8.6 लाख अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़कर गए

इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (एजेंसी) स्वैच्छिक वापसी की अफगान नागरिक कार्ड (एसीसी) की समय सीमा समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी का दूसरा चरण 1 अप्रैल 2025 से शुरू किया है। ‘डॉन'...
Advertisement
इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (एजेंसी)

स्वैच्छिक वापसी की अफगान नागरिक कार्ड (एसीसी) की समय सीमा समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी का दूसरा चरण 1 अप्रैल 2025 से शुरू किया है। ‘डॉन' समाचार पत्र की खबर में बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के अनुसार, 15 सितंबर 2023 से अब तक कुल 8.6 लाख से ज्यादा अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं।

Advertisement

इनमें से 5 लाख से अधिक लोगों ने खैबर पख्तूनख्वा के रास्ते सीमा पार कर अफगानिस्तान चले गए हैं। मीडिया की एक खबर से यह जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस भेजने की प्रक्रिया का पहला चरण 2023 में शुरू किया गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi Newslatest news