गाजा 21 महीने के युद्ध में 58 हजार फलस्तीनियों की मौत!
दीर अल बलाह, 13 जुलाई (एजेंसी)
गाजा में 21 महीने से जारी युद्ध में 58,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह दावा किया है। मंत्रालय ने अपनी गणना में नागरिकों और हमास लड़ाकों के बीच अंतर नहीं किया है, लेकिन कहा है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। इस बीच, रविवार को गाजा पट्टी में इस्राइली हमलों में एक जल संग्रहण केंद्र पर छह बच्चों सहित 19 लोग मारे गए। यह हमला मध्यस्थों द्वारा युद्धविराम कराने के प्रयासों के बावजूद हुआ।
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पिछले सप्ताह अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ समझौते पर चर्चा करने के लिए वाशिंगटन में थे, लेकिन युद्धविराम के दौरान इस्राइली सैनिकों की तैनाती को लेकर एक नया पेच सामने आया, जिससे नये समझौते की व्यवहार्यता पर सवाल उठ रहे हैं। इस्राइल दक्षिणी गाजा में एक महत्वपूर्ण भू-मार्ग पर अपनी सेनाएं बनाए रखना चाहता है। हमास उस भू-भाग पर सैनिकों की तैनाती को इस बात का संकेत मानता है कि इस्राइल अस्थायी युद्धविराम की अवधि समाप्त होने के बाद भी युद्ध जारी रखने का इरादा रखता है।