मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भागकर आए म्यांमार के 40 सैनिक वापस भेजे

आइजोल, 14 नवंबर (एजेंसी) म्यांमार के चिन राज्य में दो सैन्य अड्डों पर विद्रोही समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के हमले के बाद भागकर मिजोरम आ गए 43 म्यांमाई सैनिकों में से कम से कम 40 को मंगलवार को म्यांमार...
Advertisement

आइजोल, 14 नवंबर (एजेंसी)

म्यांमार के चिन राज्य में दो सैन्य अड्डों पर विद्रोही समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के हमले के बाद भागकर मिजोरम आ गए 43 म्यांमाई सैनिकों में से कम से कम 40 को मंगलवार को म्यांमार की सैन्य सरकार के सुपुर्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि पीडीएफ के चिन राज्य में रीहखावदार और खावमावी स्थित दो सैन्य अड्डों पर हमला होने के बाद सैनिक मिजोरम के चंफाई जिले के जोखावथार में राज्य पुलिस के पास पहुंचे। ‘40 म्यांमाई सैनिकों ने जोखावथार आकर मिजोरम पुलिस से संपर्क किया, वहीं तीन अन्य सैनिक मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचे।’ इन करीब 40 सैनिकों को असम राइफल्स के सुपुर्द किया गया जिसने उन्हें तामू में वहां की सैन्य सरकार के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments