म्यांमा में स्कूल पर हवाई हमले में छात्रों समेत 22 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के तबायिन कस्बे के ओहे हतेइन ट्विन गांव (डेपायिन) में सुबह हुए हमले में कई छात्र घायल हो गए। न तो सैन्य सरकार और न ही सरकार-नियंत्रित मीडिया ने कथित हवाई हमले के बारे में जानकारी जारी की है। सेना ने अपने शासन के खिलाफ व्यापक सशस्त्र संघर्ष को रोकने के लिए हवाई हमलों में बढ़ोतरी की है।
फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट करने के बाद से म्यांमा में सेना सत्ता पर काबिज है। गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, सेना के सत्ता में आने के बाद से अब तक सुरक्षा बलों द्वारा 6,600 से अधिक नागरिकों की हत्या की जा चुकी है।
सेना के शासन के खिलाफ लड़ने वाले प्रतिरोध समूह ‘व्हाइट डेपेयिन पीपुल्स डिफेंस फोर्स’ के एक सदस्य ने बताया कि एक लड़ाकू विमान ने स्कूल पर बम गिराया। यह इलाका म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से लगभग 115 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है। नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट के प्रवक्ता ने. फोन लैट ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।