अफगानिस्तान में भूकंप से 20 लोगों की मौत
उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। 300 से अधिक लोग घायल हो गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की...
Advertisement
उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। 300 से अधिक लोग घायल हो गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया। अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बचाव और आपातकालीन सहायता दल रविवार रात आए भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित बल्ख और समांगन प्रांतों में पहुंच गए हैं तथा उन्होंने घायलों को निकालने और प्रभावित परिवारों की सहायता करने सहित बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बल्ख और समांगन प्रांतों में सबसे अधिक क्षति हुई है। अफगान अधिकारियों के अनुसार, भूकंप राजधानी काबुल और कई अन्य प्रांतों में भी महसूस किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि चट्टान खिसकने से काबुल को मजार-ए-शरीफ से जोड़ने वाला एक मुख्य पर्वतीय राजमार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया, लेकिन बाद में सड़क को फिर से खोल दिया गया। मंत्रालय ने कहा कि राजमार्ग पर फंसे और घायल हुए कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
Advertisement
Advertisement
