पाक में ईद की नमाज के दौरान 17 कैदी फरार
कराची, 30 जून (एजेंसी) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की चमन जेल से बकरीद की नमाज के दौरान 17 कैदी फरार हो गए जबकि एक कैदी की जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलायी गयी गोली लगने से मौत हो गई। बलूचिस्तान...
Advertisement
कराची, 30 जून (एजेंसी)
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की चमन जेल से बकरीद की नमाज के दौरान 17 कैदी फरार हो गए जबकि एक कैदी की जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलायी गयी गोली लगने से मौत हो गई। बलूचिस्तान के कारागार महानिरीक्षक मलिक शुजा कासी ने बताया कि हिंसा और गोलीबारी में कुछ पुलिस गार्ड और कैदी घायल भी हुए हैं। कासी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है जब जेल परिसर के भीतर खुले स्थान में बकरीद की नमाज पढ़ी जा रही थी। उन्होंने बताया, ‘बकरीद की नमाज के लिए जब कैदियों को बैरकों से बाहर निकलने दिया गया तो उन्होंने पुलिस गार्ड पर हमला कर दिया।' इसके बाद हुए हंगामे और हिंसा के बीच 17 कैदी भागने में सफल रहे। भागने वाले कैदियों में से कुछ आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में जेल में बंद थे।
Advertisement
Advertisement