मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Wedding Wipeout स्मृति मंधाना ने हटाईं शादी की सभी तस्वीरें, पिता की सेहत को प्राथमिकता

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से अपनी शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियोज हटा दिए हैं। यह फैसला उस दिन के तुरंत बाद सामने आया है, जब उनकी शादी को अनिश्चितकाल के लिए...
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से अपनी शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियोज हटा दिए हैं। यह फैसला उस दिन के तुरंत बाद सामने आया है, जब उनकी शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई। मंधाना की शादी संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ रविवार को सांगली में होनी थी।

शादी से कुछ घंटे पहले शनिवार की सुबह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को नाश्ते के दौरान अचानक बेचैनी महसूस हुई। उनके मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि उन्हें संभावित हार्ट इशू जैसे लक्षण दिखे और हालत न सुधरने पर तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है।

Advertisement

मिश्रा के अनुसार, ‘स्मृति का फैसला साफ है, पिता की सेहत पहले है। शादी बाद में होगी।’

पूरी हो चुकी थीं सभी प्री-वेडिंग रस्में

संगीत, मेंहदी और हल्दी जैसे सभी प्री-वेडिंग समारोह उत्साह के साथ पूरे किए जा चुके थे। टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, शैफाली वर्मा, अरुंधती रेड्डी, शिवाली शिंदे और ऋचा घोष भी जश्न का हिस्सा बनी थीं।

दुल्हन और दूल्हा टीम के बीच खेले गए फ्रेंडली क्रिकेट मैच की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें मंधाना को अपनी टीम को मजाकिया अंदाज में लीड करते देखा गया था।

शादी टलते ही मंधाना ने हटाईं सभी तस्वीरें

जैसे ही शादी टलने की खबर आधिकारिक हुई, स्मृति मंधाना ने तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से सगाई और समारोहों की सभी तस्वीरें और वीडियोज डिलीट कर दिए। उनके इस कदम ने इंटरनेट पर चर्चा जरूर बढ़ाई, लेकिन फैन्स ने बड़े स्तर पर सहानुभूति दिखाई। ज्यादातर प्रशंसकों ने ‘परिवार पहले’ के फैसले की सराहना की और उनके पिता के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।

पलाश मुच्छल की प्रोफाइल पर अब भी मौजूद हैं पोस्ट

उधर, पलाश मुच्छल के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अब भी सभी वेडिंग पोस्ट और वीडियोज मौजूद हैं। इनमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिल्माए गए प्रपोजल का वायरल वीडियो भी शामिल है। इसी स्टेडियम में कुछ सप्ताह पहले भारत ने महिला वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें मंधाना ने अहम भूमिका निभाई थी।

फैन्स की दुआओं का सिलसिला जारी

सोशल मीडिया पर क्रिकेट और संगीत जगत के लोग तथा मंधाना के प्रशंसक लगातार उनके पिता की सेहत को लेकर शुभकामनाएं भेज रहे हैं। परिवार के करीबियों के अनुसार, शादी के नए कार्यक्रम का फैसला पिता की तबीयत पूरी तरह ठीक होने के बाद ही किया जाएगा।

 

 

 

 

Advertisement
Tags :
Father HealthIndian CricketPalash MuchhalSmriti MandhanaWedding Post Deletedक्रिकेटपलाश मुच्छलपिता की सेहतशादी स्थगितस्मृति मंधाना

Related News

Show comments