Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Wedding season in Delhi : शादी रचाने से पहले ‘एयर प्यूरीफायर' को अपना रहे जोड़े, जानें वजह

‘विवाह लग्जरी वेडिंग्स' के मोहसिन खान के ग्राहकों ने इनडोर कार्यक्रमों के लिए 10 एयर प्यूरीफायर किए ऑर्डर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Wedding season in Delhi : राजधानी में जैसे-जैसे हवा की गुणवत्ता गिरती जा रही है और धुंध की चादर से आसमान ढंकता जा रहा है। इस मौसम की शादियों में माला, फूल, खाने, संगीत के अलावा एक और चीज जुड़ गई है, वह है-एयर प्यूरीफायर। पर्याप्त संख्या में ‘एयर प्यूरीफायर' से लेकर रंगों से मेल खाते मास्क तक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

वायु प्रदूषण से जूझ रहे परिवार अपने बजट में बदलाव कर रहे हैं, ताकि वे और उनके मेहमानों साफ हवा में सांस ले सकें। ‘विवाह लग्जरी वेडिंग्स' के मोहसिन खान के ग्राहकों ने अपने इनडोर कार्यक्रमों के लिए चार से 10 एयर प्यूरीफायर ऑर्डर किए हैं। व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए। इस उद्योग में 15 वर्षों से कार्यरत खान ने कहा कि लोग मौसम में स्वच्छ हवा के लिए 20,000 रुपये से 40,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने को तैयार हैं। इन प्यूरीफायर का किराया ब्रांड और अन्य कारकों के आधार पर लगभग 3,000 रुपये से 4,000 रुपये प्रति प्यूरीफायर है। शादियों के दौरान ‘एयर प्यूरीफायर' की व्यवस्था किए जाने की मांग वे परिवार अधिक कर रहे हैं जिनके मेहमान विदेश से आ रहे हैं। वर्तमान हालात में प्रवासी भारतीय अपनी शादी की योजनाओं पर पुनर्विचार कर रहे हैं।

Advertisement

खान ने कहा कि वे 100 से नीचे के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के आदी हैं। जब वे दिल्ली पहुंचते हैं और इसके स्तर को 400 तक पहुंचता देखते हैं, तो वे ‘प्यूरीफायर' की मांग करने लगते हैं। यह उनके लिए वास्तव में चिंता का विषय है। खान से सहमति जताते हुए ‘मेगा वेडिंग्स एंड इवेंट्स' की मेघा जिंदल ने कहा कि प्राथमिकताओं में बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इनडोर समारोहों खासकर संगीत समारोह के दौरान अब उन होटलों से ‘प्यूरीफायर' की व्यवस्था करने की मांग की जाती है, जहां वे आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisement

बैंक्वेट हॉल से लेकर इनडोर संगीत समारोहों तक, परिवार कई प्यूरीफायर किराए पर ले रहे हैं और अपने आयोजन स्थलों को छोटे स्वच्छ वायु क्षेत्रों में बदल रहे हैं। कई परिवार अपने आयोजन स्थलों को खुले लॉन से इनडोर बैंक्वेट हॉल में बदल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ अन्य लोग तो अपने समारोहों को शहर से बाहर मसूरी, चंडीगढ़ व अन्य आस-पास के कस्बों और शहरों जैसे बेहतर वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले स्थानों पर आयोजित करने का विकल्प चुन रहे हैं। शादियों के आयोजन की व्यवस्था करने वालीं दक्षिण दिल्ली की संगीता ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार भी इसके अनुकूल होने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे विशाल आउटडोर लॉन का खर्च नहीं उठा सकते, इसलिए बैंक्वेट हॉल उनके लिए सबसे सुरक्षित विकल्प हैं। और कई स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ग्राहक वहां भी एयर प्यूरीफायर की मांग कर रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली में शादी के आयोजन के प्रबंधन से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वायु गुणवत्ता का मुद्दा दुल्हन के फैशन विकल्पों में भी शामिल हो गया है। एक दुल्हन ने तो अपने पहनावे से मेल खाता मास्क भी पहना था। मेहमान भी मास्क लगाकर पूरी तैयारी के साथ आ रहे हैं।

Advertisement
×