Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Voter Adhikar Yatra : भीषण गर्मी के बीच राहुल ने खरगे और लालू को दिए पानी के गिलास, हर तरफ चर्चा

राहुल गांधी ने पहले लालू और फिर खरगे को पानी का गिलास दिया।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा' के मौके पर आयोजित जनसभा के दौरान उस वक्त राहुल गांधी का दिल जीतने वाला पहलू देखने को मिला जब भीषण गर्मी के बीच उन्होंने दो दिग्गज नेताओं लालू प्रसाद यादव और मल्लिकार्जुन खरगे को पानी का गिलास दिया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो गया। कई कांग्रेस समर्थकों ने इसे साझा किया। “इंडिया” गठबंधन की “वोटर अधिकार यात्रा” के मौके पर आयोजित सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंच पर राहुल गांधी अगल बगल बैठे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने पहले लालू और फिर खरगे को पानी का गिलास दिया।

Advertisement

इस जनसभा के दौरान मंच पर निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी राहुल गांधी के साथ पहली कतार में बैठे थे। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार न सिर्फ मंच पर जगह मिली थी, बल्कि उन्होंने सभा को संबोधित किया। पप्पू यादव और कन्हैया को कुछ सप्ताह पहले पटना में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी के साथ वाहन पर चढ़ने का मौका नहीं मिल पाया था।

सासाराम की जनसभा में कांग्रेस और राजद के अलावा वाम दलों और विकासशील इंसान पार्टी के समर्थक भी बड़ी संख्या में नजर आए। लालू यादव ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक भोजपुरी गाने कुछ पंक्तियां गाकर समर्थकों में जोश भर दिया।

Advertisement
×