Video: लुधियाना में 500 मीटर तक ऑटो से लटकी रही महिला, 3 बदमाश कर रहे थे लूट की कोशिश
Ludhiana Women Auto Video: जालंधर-लुधियाना हाईवे पर जालंधर बाइपास के पास तीन बदमाश एक ऑटो-रिक्शा में सवार होकर महिला को लूटने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने महिला के हाथ दुपट्टे से बांध दिए और लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता ने साहस दिखाया और उनसे भिड़ गई। वह खुद को बचाने के लिए करीब 500 मीटर तक ऑटो से लटकी रही। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे पीछे आ रही एक कार सवार ने रिकॉर्ड किया।
महिला ने जालंधर बाइपास से ऑटो लिया था और उसे फिल्लौर से नवांशहर जाने के लिए बस पकड़नी थी। पुलिस उपायुक्त (शहर/ग्रामीण) रुपिंदर सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
महिला बाल-बाल बची। अन्य वाहन चालकों ने भी उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन ऑटो चालक लगातार गाड़ी भगाता रहा। कुछ दूरी पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।
पीड़िता मीना कुमारी ने बताया कि वह ऑटो में बैठी थी, तभी एक यात्री ने शौच जाने का बहाना बनाकर ऑटो रुकवाया। जब वह लौटा तो आरोपियों ने उसे बीच में बैठा दिया। जब मीना ने थोड़ी दूर जाने के बाद ऑटो रुकवाने की बात कही तो बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी। तीनों ने तेजधार हथियार निकाल लिए और उसके हाथ दुपट्टे से बांधने लगे। मीना ने हिम्मत दिखाते हुए चलते ऑटो से लटककर मदद के लिए पुकार लगाई। पीछे आ रही एक कार ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया।
एक अन्य कार चालक ने ऑटो को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे दो राहगीरों की कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित (सुभाष नगर निवासी) और डिंपल (एआर मॉडल स्कूल के पास रहने वाला) के रूप में हुई है, जबकि तीसरा आरोपी शुभम (सुभाष नगर निवासी) अभी फरार है। मोहित का आपराधिक इतिहास है और उस पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।