Video: कांगड़ा में महिला ने किया बुजुर्ग पर हमला, तेल डालकर जूते की माला पहनाने की कोशिश
Attack on an elderly person: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां देहरा उपमंडल कार्यालय (SDM ऑफिस) के बाहर एक महिला ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया। आरोप है कि महिला ने बुजुर्ग के ऊपर तेल डाला, थप्पड़ मारे और जूते की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की कोशिश की। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पीड़ित बुजुर्ग देशबंधु निवासी बांडा गांव (तहसील रक्कड़) किसी अदालत संबंधी मामले में सुनवाई के लिए कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान मंडी जिले के डोभा गांव की रहने वाली महिला आशा देवी ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आशा देवी ने देशबंधुं पर तेल फेंका, जिससे उनके कपड़े और बाल पूरी तरह भीग गए। इसके बाद उसने उन्हें थप्पड़ मारे और उनके गले में जूते की माला डालने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह महिला को काबू किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आशा देवी बुजुर्ग का कॉलर पकड़कर झगड़ रही है, जबकि पुलिसकर्मी बार-बार उसे रोकने की कोशिश करते हैं। काफी प्रयास के बाद महिला को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा फैल गया। कई यूजर्स ने घटना की निंदा करते हुए सवाल उठाया कि “दिनदहाड़े किसी बुजुर्ग के साथ ऐसी हिंसा कैसे हो सकती है?”
भूमि विवाद से जुड़ा मामला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना एक पुराने ज़मीन विवाद से जुड़ी हो सकती है। देशबंधु ने पहले कांगड़ा के उपायुक्त को शिकायत दी थी कि एक स्थानीय नेता ने सरकारी ज़मीन को एक महिला के नाम पर धोखाधड़ी से ट्रांसफर करा लिया है। बताया जा रहा है कि यह नाम “आशा देवी” का ही था, जिसे देशबंधु ने काल्पनिक व्यक्ति बताया था। पुलिस ने आशा देवी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
