Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: इटली के हाईवे पर प्लेन क्रैश, 75 वर्षीय पायलट समेत दो लोगों की मौत, हादसे का वीडियो वायरल

Italy plane crash: इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित ब्रेसिया (Brescia) शहर के पास एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक छोटा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियोग्रैब
Advertisement

Italy plane crash: इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित ब्रेसिया (Brescia) शहर के पास एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक छोटा अल्ट्रालाइट विमान अचानक हाईवे पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके बाद उसमें भीषण आग लग गई।

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 75 वर्षीय सर्जियो रावालिया (Sergio Ravaglia) और उनकी 60 वर्षीय साथी अन्न मारिया दे स्टेफानो (Ann Maria De Stefano) के रूप में हुई है। रावालिया मिलान के एक वरिष्ठ वकील और अनुभवी पायलट थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वे आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विमान अचानक नाक की ओर झुका और सीधे सड़क से जा टकराया।

Advertisement

विमान, एक Freccia RG अल्ट्रालाइट, जो कार्बन फाइबर से बना था और जिसकी विंगस्पैन लगभग 30 फीट थी, टकराते ही आग का गोला बन गया। टक्कर के बाद पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को तेज रफ्तार में नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हाईवे पर मची अफरा-तफरी

हादसे के वक्त हाईवे पर चल रहे कई वाहन विमान के मलबे से बचने के लिए तेजी से साइड में मुड़ते दिखे। इस हादसे में दो मोटरिस्ट घायल भी हुए हैं, लेकिन उनकी जान बच गई। दमकल और आपातकालीन टीमें मौके पर तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाया। इतालवी प्रशासन और एविएशन अधिकारियों ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि तकनीकी खराबी या अचानक आई किसी आपात स्थिति के कारण यह दुर्घटना हुई हो सकती है।

Advertisement
×