मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रेन के AC कोच में मैगी बनाती महिला की वीडियो वायरल, सेंट्रल रेलवे ने दिखाई सख्ती

Maggi Cooking in Train: ट्रेन के एसी कोच में इलेक्ट्रिक केतली से मैगी पकाती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद सेंट्रल रेलवे भी हरकत में आ गया है। वीडियो...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Maggi Cooking in Train: ट्रेन के एसी कोच में इलेक्ट्रिक केतली से मैगी पकाती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद सेंट्रल रेलवे भी हरकत में आ गया है। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने एक्स (X) पर सुरक्षा को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की है और संबंधित महिला तथा वीडियो पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया चैनल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

“किचन हर जगह तैयार है” महिला का बयान वायरल

वीडियो में महिला मजाक करते हुए कहती नजर आती है कि “मेरा किचन कहीं भी और कभी भी चल जाता है।” वह यह भी कहती है कि वह करीब 15 लोगों के लिए चाय बनाने की तैयारी कर रही है। यह क्लिप तेजी से वायरल हुई और सोशल मीडिया पर रेलवे सुरक्षा को लेकर भारी बहस छिड़ गई।

Advertisement

वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने ट्रेन में इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल खतरनाक और नियमों का उल्लंघन बताया।

एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत बड़ा फायर हज़ार्ड है। ट्रेन का सिस्टम इतने हाई-पावर उपकरणों के लिए बना ही नहीं है। यह अपराध है।” एक अन्य यूजर बोला, “भारतीयों में पब्लिक स्पेस के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। हर चीज को प्राइवेट स्पेस बना देते हैं।” जबकि एक तीसरे ने मजाक में लिखा, “अगली बार मैं माइक्रोवेव लेकर चलूँगा।”

रेलवे की चेतावनी: 'सुरक्षा सर्वोपरि'

सेंट्रल रेलवे ने अपनी एडवाइजरी में स्पष्ट कहा कि ट्रेन में उच्च-वॉटेज उपकरणों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे उपकरण बिजली की ओवरलोडिंग और आग लगने का बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। यात्री किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध उपकरण उपयोग की सूचना तुरंत रेलवे स्टाफ या प्राधिकारियों को दें। रेलवे ने यह भी पुष्टि की कि वीडियो में दिख रही महिला और वीडियो पोस्ट करने वाले चैनल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

बढ़ता ‘वायरल कल्चर’ और सुरक्षा चिंताएं

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के लिए जोखिम भरे स्टंट करने से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे “मनोरंजन या वायरल कंटेंट” के लिए किसी भी तरह की खतरनाक गतिविधि न करें।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian RailwaysKitchen in AC coachMaggi cooking in trainMaggi in trainRailway safety rulestrending newsviral videoएसी कोच में किचनट्रेंडिंग न्यूजट्रेन में मैगीट्रेन में मैगी कुकिंगभारतीय रेलवेरेलवे सुरक्षा नियमवायरल वीडियोहिंदी समाचार
Show comments