मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Video: नागपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, हादसे में मृत पत्नी के शव को बाइक पर बांधकर ले गया पति

Nagpur-Jabalpur NH accident: नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। मोरफटा क्षेत्र के पास एक व्यक्ति को अपनी मृत पत्नी का शव मोटरसाइकिल से बांधकर ले जाते देखा गया, क्योंकि हादसे के बाद उसे राहगीरों से...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Nagpur-Jabalpur NH accident: नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। मोरफटा क्षेत्र के पास एक व्यक्ति को अपनी मृत पत्नी का शव मोटरसाइकिल से बांधकर ले जाते देखा गया, क्योंकि हादसे के बाद उसे राहगीरों से कोई मदद नहीं मिली।

महिला की पहचान ग्यारसी के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने पति अमित यादव के साथ लोनेरा (कोराडी, नागपुर) से करनपुर की ओर देवलापार होते हुए जा रही थीं। दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ग्यारसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति सुरक्षित बच गए।

Advertisement

अमित यादव ने हाईवे पर लोगों से शव ले जाने में मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। मजबूर होकर उन्होंने पत्नी के शव को अपनी मोटरसाइकिल से बांधा और उसे मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित अपने पैतृक गांव ले जाने का प्रयास किया।

इस बीच, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अमित शव लेकर जाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाईवे पुलिस ने पहले उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन न रुकने पर कुछ दूरी आगे जाकर रोका और शव को अपने कब्जे में लिया। बाद में शव को नागपुर के मेयो अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया।

 

Advertisement
Tags :
dead body on bikehelpless husbandHindi NewsNagpur-Jabalpur NH accidentनागपुर-जबलपुर एनएच हादसाबाइक पर शवमजबूर पतिहिंदी समाचार