Video: पानी-पानी घर, श्रद्धा से बोले SI- जय मां गंगे, दूध से दिया अर्घ्य, लगाई डुबकी, वीडियो वायरल
Jai Maa Gange: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर के बाहर और भीतर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर साझा किया है। वीडियो में वह अपने घर के बाहर बाढ़ जैसे हालातों के बीच श्रद्धा भाव से गंगा मैया की पूजा करते नजर आ रहे हैं।
चंद्रदीप निषाद ने कल यानी 1 अगस्त को पोस्ट करते हुए लिखा, "आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ। अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। जय गंगा मैया।" इस भावुक पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह पानी में खड़े होकर दूध से अर्घ्य अर्पित करते और फूल चढ़ाते दिखाई देते हैं।
आज यानी 2 अगस्त को उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट की, जिसमें लिखा, "आज मां गंगा का पूरी तरह से मेरे घर में आगमन हो गया। मैंने अपने घर में आस्था की डुबकी लगाई। जय गंगा मैया।"
इस वीडियो और पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "बड़े भाग्यशाली हो सर, सब लोग गंगा के पास जाते हैं, गंगा आपके पास चली आई।"
वहीं एक अन्य यूजर ने श्रद्धा व्यक्त करते हुए लिखा, "नमामि गंगे, हर हर गंगे।" हालांकि कुछ यूजर्स ने पूजा पद्धति को लेकर सुझाव भी दिए — जैसे एक ने लिखा, "तांबे के लोटे से दूध नहीं चढ़ाया जाता।"
गौरतलब है कि गंगा के जल स्तर में वृद्धि के चलते इलाहाबाद के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। लेकिन चंद्रदीप निषाद का यह भावनात्मक अंदाज़ बाढ़ को संकट नहीं, आशीर्वाद के रूप में देखना लोगों को भावुक भी कर रहा है और प्रेरित भी।