Video: हिमाचल के चंबा में रामलीला के मंच पर गिरे 'दशरथ', संवाद करते-करते थमी सांसें
Ramlila: चंबा निवासी अमरीश कुमार पिछले 50 वर्षों से रामलीला की परंपरा का अहम हिस्सा रहे
Ramlila: हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले में रामलीला उत्सव के दौरान मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। वरिष्ठ रंगकर्मी अमरीश कुमार लाइव प्रस्तुति के दौरान मंच पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
कुमार स्थानीय रंगमंच जगत में एक सम्मानित नाम थे। वह भगवान राम के पिता दशरथ का किरदार निभा रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।
घटना तब हुई जब वे मंच पर अपने संवाद बोलना शुरू ही कर रहे थे। वीडियो में दिखा कि अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े। इससे दर्शकों और सह-कलाकारों में अफरातफरी मच गई।
A man playing the role of King Dashrath collapsed and died on stage during the Ramleela in Chamba district of Himachal Pradesh. pic.twitter.com/6bThTX2LIk
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 24, 2025
आयोजकों ने तत्काल पर्दा गिराया और प्रस्तुति रोक दी। उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चंबा निवासी अमरीश कुमार पिछले 50 वर्षों से रामलीला की परंपरा का अहम हिस्सा रहे। दशरथ और रावण जैसे पात्रों की उनकी दमदार प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती थीं। उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि आसपास के क्षेत्रों से भी भारी भीड़ जुटती थी।
रामलीला क्लब के सदस्य सुदेश महाजन ने एएनआई से कहा, “यह अपूरणीय क्षति है। अमरीश जी सिर्फ कलाकार नहीं थे, वे चंबा की रामलीला की आत्मा थे। उनकी निष्ठा और जुनून ने पीढ़ियों को प्रेरित किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।”
इस दुखद घटना के बाद रामलीला क्लब ने आने वाले दिनों के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।