मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Video: हरिद्वार में पहाड़ी से मलबा गिरने से बाल-बाल बचे बाइक सवार, CCTV में कैद हुआ चमत्कारी पल

Haridwar landslide: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। मंगलवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी-भीमगोडा मार्ग पर एक चौंका देने वाली घटना घटी, जहां तीन बाइक सवार युवक अचानक गिरते पहाड़ी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Haridwar landslide: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। मंगलवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी-भीमगोडा मार्ग पर एक चौंका देने वाली घटना घटी, जहां तीन बाइक सवार युवक अचानक गिरते पहाड़ी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार जैसे ही सड़क के उस हिस्से से गुजरते हैं, ऊपर से अचानक भारी मलबा और चट्टानें गिरती हैं। टक्कर लगते ही बाइक फिसलकर गिर जाती है और युवक सड़क पर जा गिरते हैं। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर उन्हें मलबे से बाहर निकाला और प्राथमिक सहायता दी।

Advertisement

हरिद्वार में हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। गंगा नदी भी उफान पर है, जिसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने लोगों से घाटों से दूर रहने और अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है।

उधर, उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 130 से अधिक लोगों को बचाया गया है। हालात बेहद खराब हैं और भारतीय सेना, ITBP, NDRF और SDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

राज्य भर में भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, मलबा गिरना और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ना जैसे हालात बने हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से यात्रा करते समय सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से जोखिम न उठाने की सलाह दी है।

Advertisement
Tags :
Haridwar landslideHindi Newslandslide videoUttarakhand landslideUttarakhand Newsउत्तराखंड भूस्खलनउत्तराखंड समाचारभूस्खलन वीडियोहरिद्वार भूस्खलनहिंदी समाचार