UP News : जीजा का हाई-वोल्टेज ड्रामा; साली के प्यार में बना 'शोले का वीरू', बिजली के खंभे पर चढ़कर किया हंगामा
UP News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है , जहां साली के प्यार में दीवाना जीजा बिजली के खंभे पर जा बैठा और चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया। दरअसल, एक व्यक्ति ने अपनी तीसरी साली से शादी करने की मांग को लेकर बिजली के टावर पर चढ़ गया, जिसे देख लोगों को शोले फिल्म के वीरू की याद आ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, राज सक्सेना ने साल 2021 में एक महिला से पहली शादी की थी लेकिन अगले ही साल बीमारी के कारण उसकी दुखद मृत्यु हो गई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की छोटी बहन से शादी कर ली। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अब, शादी के 2 साल से ज्यादा समय बाद सक्सेना को अपनी तीसरी साली से प्यार हो गया है।
राज ने अपने ससुराल वालों से तीसरी साली से शादी करने की इच्छा जाहिर की। जब उसकी पत्नी ने अपनी बहन से शादी करने के उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो वो 33 हजार हाई-वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा कि वह अपनी साली से शादी करना चाहता है।
पुलिस और परिवार के सदस्यों ने उसे बहुत समझाया और लगभग 7 घंटे बाद उसे समझाकर नीचे उतारा गया। कथित तौर पर उसे आश्वासन दिया गया कि उसकी मांगों पर विचार किया जाएगा। नीचे उतरने के बाद, सक्सेना ने पत्रकारों को बताया कि उसकी साली भी उसकी भावनाओं का सम्मान करती है। फिलहाल अधिकारी मामले की आगे जांच कर रहे हैं।