मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UP News : भुगतान से बचने के लिए ‘Veg Biryani' में डाली हड्डी, मचा हंगामा तो ऐसे सामने आया सच

सावन माह में यह एक गंभीर आरोप था
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

गोरखपुर में युवकों के एक समूह ने भोजन के बिल का भुगतान करने से बचने की कोशिश में ‘वेज बिरयानी' की प्लेट में हड्डी रखकर हंगामा मचा दिया। दावा किया कि यह रेस्तरां ने परोसी है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में चौंकाने वाला सच सामने आने पर उनकी करतूत का पर्दाफाश हो गया।

पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि मामले में कोई औपचारिक कार्यवाही शुरू नहीं की गई है क्योंकि किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह घटना 31 जुलाई की रात कैंट थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक स्थित 'बिरयानी बे' रेस्तरा में हुई। 8-10 युवक रेस्तरां में पहुंचे। उन्होंने ‘वेज (शाकाहार)' व ‘नॉन-वेज (मांसाहार)' दोनों तरह की बिरयानी का ऑर्डर दिया।

Advertisement

भोजन परोसे जाने के कुछ ही देर बाद उनमें से एक ने यह दावा कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया कि उसकी वेज बिरयानी में हड्डी पाई गई है। खासकर सावन माह में यह एक गंभीर आरोप था। सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। रेस्तरां मालिक रविकर सिंह ने बताया कि इस बीच रेस्तरां के एक कर्मचारी ने पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक दूसरे को हड्डी दे रहा है, जिसने फिर चुपचाप उसे ‘वेज बिरयानी' की प्लेट में डालकर झूठा दावा किया।

उनके किचन में ‘वेज' और ‘नॉन-वेज' दोनों तरह के व्यंजन अलग-अलग बनाए जाते हैं। इसमें किसी भी स्थिति में एक-दूसरे भोज पदार्थ के बदलाव की कोई संभावना नहीं है। वे साफ तौर पर बिल चुकाने से बचना चाहते थे, जो लगभग 5,000-6,000 रुपये का था।

उन्होंने ये हरकतें पूरी तरह से जानबूझकर की थीं। कैंट के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद, पुलिस 31 जुलाई को रेस्तरां पहुंची और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की। कानूनी कार्रवाई जारी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGorakhpur Newslatest newsUP newsVeg Biryaniदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार