Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Trump UK Visit ब्रिटिश पीएम की मौजूदगी में ट्रंप का तीखा बयान, लंदन के मेयर को कहा 'नीच इंसान'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर लंदन के मेयर सादिक़ खान पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘a nasty person’ (एक नीच इंसान) कह डाला। खास बात यह रही कि ट्रंप ने यह टिप्पणी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सादिक खान। फ़ाइल फ़ोटो
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर लंदन के मेयर सादिक़ खान पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘a nasty person’ (एक नीच इंसान) कह डाला। खास बात यह रही कि ट्रंप ने यह टिप्पणी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मौजूदगी में की, जिससे वे पलभर के लिए स्तब्ध रह गए।

Advertisement

यह वाकया सोमवार का है, जब ट्रंप स्कॉटलैंड के टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी आगामी राजकीय यात्रा के दौरान लंदन जाएंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया—
“मैं आपके मेयर का प्रशंसक नहीं हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने शहर को बहुत खराब तरीके से चलाया है। वह एक नीच इंसान हैं। लेकिन हां, मैं लंदन ज़रूर जाऊंगा।”

पुरानी दुश्मनी फिर सतह पर

सादिक़ खान और ट्रंप के बीच यह निजी तल्ख़ी कोई नई बात नहीं है। खान पहले ट्रंप को 'नस्लवादियों का पोस्टर बॉय' कह चुके हैं, और ट्रंप भी उनके प्रशासनिक कार्यों की आलोचना करते रहे हैं।
हालांकि इस बार ट्रंप की टिप्पणी राजनयिक दृष्टिकोण से अधिक गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से की गई।

 स्टारमर का संयमित जवाब

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जो उस समय ट्रंप के साथ मंच पर मौजूद थे, ने तत्काल कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि उन्होंने यह अवश्य कहा कि 'हमारे लोकतंत्र में आलोचना की भी जगह है, लेकिन संवाद की एक मर्यादा होनी चाहिए।'

ट्रंप की इस टिप्पणी को लेकर ब्रिटिश मीडिया और राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है कि क्या यह बयान राजनयिक शिष्टाचार का उल्लंघन है, या ट्रंप की राजनीतिक शैली का हिस्सा। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बर्ताव ट्रंप के घरेलू समर्थकों को तो पसंद आ सकता है, लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर असहजता भी पैदा कर सकता है।

Advertisement
×