मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘Trump is dead’: जानिए क्यों यह झूठा दावा X पर कर रहा ट्रेंड

Trump is dead: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शनिवार को झूठे दावों की बाढ़ आ गई, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “मरने” की अफवाह उड़ाई गई। केवल शनिवार सुबह ही इस वाक्यांश से जुड़े 85,000 से अधिक पोस्ट सोशल...
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। एपी/पीटीआई
Advertisement

Trump is dead: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शनिवार को झूठे दावों की बाढ़ आ गई, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “मरने” की अफवाह उड़ाई गई। केवल शनिवार सुबह ही इस वाक्यांश से जुड़े 85,000 से अधिक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले गए।

हालांकि यह दावा पूरी तरह झूठा है, लेकिन नेटिज़न्स ने कई कारणों से इस “खबर” को तेजी से फैलाया। मुख्य कारणों में शामिल है – पिछले 24 घंटों में ट्रंप का कोई सार्वजनिक रूप से दिखाई न देना। इसके अलावा पिछले महीने व्हाइट हाउस द्वारा घोषित उनकी क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (chronic venous insufficiency) बीमारी और उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस के “भयानक त्रासदी” वाले बयान ने भी अटकलों को हवा दी।

Advertisement

हाल ही में स्वास्थ्य को लेकर उठे संदेहों के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने कहा था “हां, भयानक त्रासदियां होती हैं। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं, अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और अमेरिकी जनता के लिए बेहतरीन काम करेंगे। और अगर, भगवान न करे, कोई भयानक त्रासदी हो भी जाती है, तो मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर ‘ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग’ कुछ और हो सकती है जितनी मुझे पिछले 200 दिनों में मिली है।”

उनके इस बयान के बाद ट्विटर (X) पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। शनिवार को राष्ट्रपति की (झूठी) मौत से जुड़ी दो पोस्ट और वायरल हो गईं।

पहली पोस्ट में लिखा था: “STREETS ARE SAYING TRUMP IS DEAD” (लोग कह रहे हैं कि ट्रंप मर गए हैं), जिस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक मिले।

दूसरी पोस्ट में लिखा था: “Trump has no public events scheduled all weekend. Don’t believe he was seen today either.” (ट्रंप का इस पूरे वीकेंड कोई सार्वजनिक कार्यक्रम तय नहीं है। लगता है आज भी उन्हें किसी ने नहीं देखा।) – इस पर 13,000 से अधिक लाइक मिले।

इसके बाद दावे बर्फ़ के गोले की तरह बढ़ते गए और देखते ही देखते “Trump is dead” वाक्यांश से जुड़े दसियों हज़ार पोस्ट हो गए। यह अब X के “ट्रेंडिंग इन पॉलिटिक्स” सेक्शन में पहले नंबर पर है।

Advertisement
Tags :
Donald Trumptrending on xTrump is deadtrump trendingएक्स पर ट्रेंडिंगट्रंप ट्रेंडिंगडोनाल्ड ट्रंप
Show comments