Tourism Trend : भारतीयों की पसंदीदा जगह बनी श्रीलंका, जुलाई में पहुंचे सबसे ज्यादा टूरिस्ट
Tourism Trend : श्रीलंका में जुलाई 2025 में कुल 2,00,244 पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक थी। स्थानीय मीडिया की खबरों से रविवार को यह जानकारी मिली।
समाचार पोर्टल ‘अदा डेराना' की खबर के अनुसार, श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकरण (एसएलटीडीए) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कुल पर्यटकों के आगमन में 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एसएलटीडीए के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत से 37,128 पर्यटक आए, जो जुलाई में कुल पर्यटक संख्या का 18.5 प्रतिशत है। इसके बाद ब्रिटेन से 23,475, नीदरलैंड से 15,556, चीन से 12,982 और फ्रांस से 11,059 पर्यटक आए।
श्रीलंका में वर्ष 2025 के पहले सात महीनों में कुल 13,68,288 पर्यटक पहुंचे। एसएलटीडीए के अनुसार, इनमें से 2,79,122 पर्यटक भारत से, 1,31,377 रूस से और 1,15,470 ब्रिटेन से थे।