father love viral video: इसे कहते हैं बूंद-बूंद से सागर भरना... किसान पिता ने ऐसे किया बेटी का सपना पूरा
father love viral video: कहते हैं, पिता का प्यार और समर्पण किसी चमत्कार से कम नहीं होता। ऐसा ही दिल छू लेने वाला उदाहरण छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देखने को मिला, जहां एक किसान ने बूंद-बूंद से सागर भरने वाले मुहावरे को सार्थक किया और बेटी का सपना पूरा किया। पिता ने 6 महीने तक सिक्के जोड़कर अपनी बेटी को स्कूटी दिलाई।
जशपुर के रहने वाले एक साधारण किसान बजरंग राम ने अपनी बेटी चंपा भगत का सपना पूरा करने के लिए हर दिन कुछ न कुछ सिक्के बचाने शुरू किए थे। वह रोज़ अपनी कमाई में से थोड़े-थोड़े सिक्के एक टिन के डिब्बे में डालते रहे। छह महीने में यह बचत करीब 40,000 तक पहुंच गई।
धनतेरस पर बेटी के चेहरे पर आई मुस्कान
धनतेरस के शुभ दिन पर बजरंग राम अपने सिक्कों से भरा बोरा लेकर जशपुर के होंडा शोरूम पहुंचे। जब उन्होंने सिक्कों में भुगतान करने की बात कही तो शोरूम के कर्मचारी पहले तो हैरान रह गए, लेकिन जब उन्हें पिता के समर्पण की कहानी पता चली तो वे भी भावुक हो गए।
बजरंग राम ने लगभग 1 लाख की स्कूटी खरीदी, जिसमें 40,000 सिक्कों से भुगतान किया। यह दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के ‘थप्पड़बाज’ SDM निलंबित, पेट्रोल पंप विवाद के बाद एक और विवाद में फंसे अधिकारी
“पापा का प्यार ही असली दौलत है”
बेटी चंपा के लिए यह स्कूटी केवल एक वाहन नहीं, बल्कि पिता के प्रेम, विश्वास और परिश्रम का प्रतीक बन गई। सोशल मीडिया पर इस कहानी का वीडियो वायरल हो गया है। एक यूज़र ने कमेंट किया, “यही है वो भारत, जिसके लिए हम दुआ करते हैं।”
इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए परिवार ने शोरूम की “स्क्रैच एंड विन (Scratch & Win)” योजना में भी हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिक्सर ग्राइंडर इनाम में मिला।
