Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Swarn Prasadam: सोने-चांदी नहीं, अब मिठाई भी लग्जरी! जयपुर की ‘स्वर्ण प्रसादम’ की कीमत एक लाख 11 हजार

‘स्वर्ण प्रसादम’ (Swarn Prasadam) मिठाई, सोने की परत और शाही पैकिंग बनी आकर्षण का केंद्र

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एएनआई वीडियोग्रैब
Advertisement

Swarn Prasadam: दीपावली पर जहां बाजारों में सोने-चांदी के भाव चर्चा में रहते हैं, वहीं इस बार जयपुर में एक ऐसी मिठाई ने सबका ध्यान खींच लिया है, जिसकी कीमत सुनकर लोग हैरान हैं। गुलाबी नगरी में बिक रही यह शाही मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम’ (Swarn Prasadam) 1 लाख 11 हजार रुपये प्रति किलो में बेची जा रही है।

‘स्वर्ण प्रसादम’ (Swarn Prasadam) न सिर्फ स्वाद में अद्वितीय है, बल्कि दिखने में भी किसी सोने के गहने से कम नहीं लगती। मिठाई के ऊपर चढ़ी शुद्ध स्वर्ण भस्म की परत इसे सुनहरा रूप देती है। इसे 1, 4 और 6 पीस के ज्वेलरी बॉक्स जैसे पैकिंग में बेचा जा रहा है, ताकि देने वाला मिठाई नहीं, बल्कि ‘गोल्ड गिफ्ट’ का एहसास कराए।

Advertisement

Advertisement

दुकान की मालकिन अंजली जैन बताती हैं कि इस स्वर्ण प्रसादम (Swarn Prasadam) को रॉयल और हेल्दी दोनों बनाने पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें चिलगोजा, केसर, असली स्वर्ण भस्म और अन्य आयुर्वेदिक सामग्री डाली गई हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करती हैं। उनके अनुसार, “हमारी मिठाई सिर्फ देखने में आलीशान नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है। सोना और चांदी का संतुलित उपयोग आयुर्वेद में भी लाभकारी बताया गया है।”

अंजली जैन की दुकान पर कई अन्य प्रीमियम मिठाइयां भी हैं, जो लाखों रुपये में बिक रही हैं। इस बार उन्होंने ‘पटाखा थीम’ पर अनार, चकरी और सुतली बम जैसी आकृतियों में मिठाइयां तैयार की हैं, जिनमें बादाम, पिस्ता, अंजीर, ब्लूबेरी, व्हाइट चॉकलेट और बिस्कॉफ जैसे विदेशी इंग्रिडिएंट्स का प्रयोग किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन मिठाइयों के दाम सोने-चांदी के बाजार भाव के अनुसार तय किए जाते हैं। दुकान ने इन विशेष मिठाइयों का पेटेंट भी करवा लिया है। दीपावली के मौके पर जयपुर के बाजारों में इन ‘गोल्डन मिठाइयों’ की जबरदस्त मांग है।

‘स्वर्ण प्रसादम’ (Swarn Prasadam) और ‘पटाखा थीम थाल’ ने इस त्योहारी सीज़न में परंपरा और लग्ज़री का ऐसा संगम पेश किया है, जिसने मिठाइयों की परिभाषा ही बदल दी है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

Advertisement
×