मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Smriti Mandhana Love Story: कौन है स्मृति मंधाना के दिल का राजकुमार, 2019 से शुरू हुई थी लवस्टोरी

Smriti Mandhana Love Story: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और हाल ही में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की विजेता कप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के...
Advertisement

Smriti Mandhana Love Story: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और हाल ही में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की विजेता कप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना और प्रसिद्ध संगीतकार पलाश मुच्छल का रिश्ता अब शादी की ओर बढ़ रहा है।

Advertisement

दोनों की मुलाकात साल 2019 में हुई थी, जब उनके कुछ साझा दोस्तों के माध्यम से वे एक-दूसरे से परिचित हुए। संगीत और खेल के प्रति साझा रुचि ने जल्द ही दोनों को करीब ला दिया। शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को काफी निजी रखा, लेकिन समय के साथ यह रिश्ता और मजबूत होता गया।

पलाश और स्मृति ने कई सालों तक अपने रिश्ते को मीडिया की नजरों से दूर रखा। साल 2024 में पलाश ने इंस्टाग्राम पर ‘5 ❤️’ का एक पोस्ट शेयर किया, जिससे उनके पांच साल पुराने रिश्ते की चर्चा खुलकर सामने आई।

बताया जा रहा है कि पलाश ने स्मृति को अपने परिवार की मौजूदगी में रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया और उनके लिए एक खास गाना भी कम्पोज किया। पलाश की बहन, गायिका पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर दोनों को “क्यूटीज कपल” कहकर बधाई दी थी।

दोनों परिवार इस रिश्ते को लेकर बेहद खुश हैं और सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर 2025 में मंधाना के गृहनगर सांगली (महाराष्ट्र) में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। यह शादी क्रिकेट और संगीत जगत का संगम बनने जा रही है, जिसमें दोनों क्षेत्रों के दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।

फैंस के लिए यह जोड़ी ‘क्रिकेट की क्वीन और म्यूजिक के प्रिंस’ की परफेक्ट जोड़ी बन चुकी है। फोटो स्रोत @smriti_mandhana व @palash_muchhal के इंस्टाग्राम अकाउंट से।

Advertisement
Tags :
Indian Women's Cricket CaptainSmriti MandhanaSmriti Mandhana Love Storytrending newsWomen's Cricketट्रेंडिंग न्यूजभारतीय महिला क्रिकेट कप्तानमहिला क्रिकेटस्मृति मंधानास्मृति मंधाना लव स्टोरीस्मृति मन्धाना
Show comments